CM मोहन यादव का आदेश, नर्मदा किनारे नहीं होगा मांस-मदिरा का उपयोग!

मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के जल को पवित्र और प्रवाह को अविरल रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को CM मोहन यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन ने समीक्षा करने के साथ-साथ कई बड़े फैसले लिए। अब नर्मदा किनारे बसे धार्मिक नगरों और स्थलों के आसपास मांस-मदिरा पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

मांस-मदिरा पर प्रतिबंध

बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा नदी के किनारे या उसके आसपास के धार्मिक नगरों और धार्मिक स्थलों पर मांस और शराब का सेवन पूरी तरह से बंद किया जाए। सरकार ने नदी में मशीनीकृत खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर 430 प्राचीन शिव मंदिर और दो शक्तिपीठ हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट इमेजरी और ड्रोन तकनीक से भी नर्मदा नदी के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए। नर्मदा नदी की सफाई के संबंध में उन्होंने मां नर्मदा की स्वच्छता को बनाए रखते हुए अपशिष्ट निपटान के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने की सिफारिश की।