Ujjain: जलसंकट से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिर बाल्टी रखकर किया प्रदर्शन!

congress-ujjain

उज्जैन जिले में पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही महापौर के बंगले का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने शहर की जनता को परेशान करने का आरोप लगाए और जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने की मांग की। प्रदर्शन को देखते हुए महापौर बंगले के सामने भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर बंगले के सामने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का ऐलान कांग्रेस ने सोमवार को किया था। इसकी तैयारी को लेकर सुबह पार्षद और कार्यकर्ता क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से दोपहिया वाहन पर सवार होकर फ्रीगंज क्षेत्र पहुंचे। इनके हाथों में खाली बाल्टियां थीं। यह लोग नारेबाजी कर रहे थे। महापौर आवास के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। समस्या सुनने के लिए जब महापौर मुकेश टटवाल जब बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें साथ लाई गई गंदे पानी की बोतल भेंट की।