उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार!
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता उमा भारती की फेक वीडियो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व सीएम और आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मौदगिल का फेक वीडियो वायरल करने वाले शख्स को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है। आरोपी महज 20 साल का है और अभी बीए सेकंड ईयर का छात्र है। पूछताछ में आरोपी ने फेक वीडियो को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
गिरफ्तार युवक खंडवा जिले के किल्लौद विकासखंड के लहाड़पुर गांव का निवासी शाकिर खान है। शाकिर खान बीए का स्टूडेंट है और खेती-किसानी का भी काम करता है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपी की लोकेशन हरदा के रेहटा गांव की मिली थी, जहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी शाकिर खान ने पुलिस पूछताछ में फेक वीडियो को लेकर खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि यूट्यूब पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए ऐसे गलत काम करता था, ताकि इससे पैसे कमा सके। पिछले 6 महीने में शाकिर ने लगभग 300 वीडियोस बनाए थे। इस काम से उसके बैंक खातें में 9 हजार रुपए भी आए हैं।
बता दें कि उमा भारती के निज सचिव (PA) ने फेक वीडियो मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की थी। अपनी शिकायत में इन्होने बताया था कि एक दिन फोन इस्तेमाल करने के दौरान यूट्यूब पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व सीएम उमा भारती और आईपीएस अधिकारी डी. रूपा का एक वीडियो मिला। वीडियो में दिखाया गया है था कि डी. रूपा ने नौकरानी बनकर उमा भारती को ठेकेदारों से पैसे वसूलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है और उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।