उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार!

गिरफ्तार आरोपी शाकिर खान
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता उमा भारती की फेक वीडियो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व सीएम और आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मौदगिल का फेक वीडियो वायरल करने वाले शख्स को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है। आरोपी महज 20 साल का है और अभी बीए सेकंड ईयर का छात्र है। पूछताछ में आरोपी ने फेक वीडियो को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
गिरफ्तार युवक खंडवा जिले के किल्लौद विकासखंड के लहाड़पुर गांव का निवासी शाकिर खान है। शाकिर खान बीए का स्टूडेंट है और खेती-किसानी का भी काम करता है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपी की लोकेशन हरदा के रेहटा गांव की मिली थी, जहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है।
