उज्जैन: घर के बाहर खड़े ऑटो में लगाई आग!

Screenshot (253)

उज्जैन जिले में घर के बाहर रात खड़ी ऑटो में आग लगा दी गई। पड़ोसियों ने चालक को जब तक बाहर बुलाया तब तक ऑटो का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। जैसे तैसे आग पर काबू पाया जाता है। चालक ने अपने जीजा पर ऑटो में आग लगाने की आशंका जताई है। पुलिस ने लिखित शिकायत लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाले सद्दाम पिता जाकीर हुसैन को रात 1:45 बजे आसपास के लोगों ने नींद से जगाया और ऑटो में आग लगी होने की जानकारी दी। सद्दाम और उसके परिवार ने पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑटो का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। रात में ही आगजनी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया। सुबह चालक सद्दाम थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि आगजनी की शंका उसे अपने जीजा जावेद पिता युसूफ अली, निवासी गांधीनगर, पर है।

पुलिस ने सद्दाम द्वारा जीजा पर संदेह जताने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और जीजा की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध जावेद आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो में आगजनी का आरोपी रह चुका है।