उज्जैन; राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में नागर समाज की 170 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित!

उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण समाज की 170 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुगम संगीत प्रस्तुतियां दी गईं। दूसरे दिन नर्सरी से उच्च शिक्षा तक के छात्रों को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया।
प्रतिभाशाली चयनीत छात्र- छात्राओं का जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर उच्चशिक्षा तक जिसमें लगभग 170 प्रतिभाओं, कला, वाणिज्य, विज्ञान, खेलकुद (क्रीड़ा) आदि विधाओं में पुरस्कृत कर सम्मान किया गया। समिति द्वारा विशिष्ट पुरस्कारों में पांच बार लगातार पुरस्कृत होने पर आशा विष्णु स्वर्ण पदक पुरस्कार से चार छात्रों, देवेंद्र – दिलीप नागर, टेशी- सतीश कुमार व्यास, भव्य-राजकमल नागर, अदिती-आशुतोष मेहता को प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार स्व विश्वनाथ मेहता स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मेहता भोपाल द्वारा सुधीर नागर उज्जैन, पत्रकार को प्रदान किया गया।
