उज्जैन; सिर दर्द की गोली समझकर निगली सल्फास, मौत!

माकड़ोन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कपेली में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
परिजनों का कहना है कि छात्रा ने गलती से सिरदर्द की गोली समझकर जहर खा लिया था। पुलिस ने बताया माकड़ोन के समीप ग्राम कपेली निवासी छात्रा अंजलि पिता हरिओम को सल्फास खाने के बाद तबीयत खराब होने पर परिजनों ने फ्रीगंज क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अंजलि ने परिजनों को बताया था कि सिरदर्द होने पर उसने गलती से सल्फास की गोली खा ली थी। उसकी तबीयत बिगडने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां दो दिन से उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
