उज्जैन में शिप्रा नदी में नहाने के दौरान फिर एक युवक डूबा!

Screenshot (509)

शिप्रा नदी मे शराब के नशे में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसके दोस्त घाट पर मौजूद थे और वे मदद के लिए चिल्लाते रहे। कुछ देर बाद तैराक दल और पुलिस पहुंची। इसके बाद नदी से युवक को निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।

एएसआई जय प्रकाश शर्मा ने बताया अज्जू उर्फ अजय पिता मोहनलाल मरमट निवासी कमला नेहरूमार्ग की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई है। वह अपने दोस्त दीपक पिता भरत और मनीष के साथ शराब पीने के बाद स्नान के लिए भूखी माता मंदिर के पास शिप्रा नदी में नहाने गया था। दीपक और मनीष घाट पर नहा रहे थे जबकि अज्जू नदी तैरते हुए नदी के भीतर चला गया। इसी दौरान गहराई में जाकर उसकी सांसें फूल गई और वह डूबने लगा। दीपक और मनीष घाट पर मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई मौजूद नहीं था। बाद में तैराक दल के सदस्य व होमगार्ड सैनिक सहित पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर की मशक्कत के बाद अज्जू को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।