उज्जैन; टिमरी पाटन हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, एसपी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा!

उज्जैन में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जबलपुर के टिमरी पाटन में हुए ब्राह्मण परिवार के हत्याकांड के विरोध में रविवार को एसपी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने इस हत्याकांड को ब्राह्मण समाज पर दबंगों का घोर अत्याचार बताया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने के दौरान समाज के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय, जिलाध्यक्ष विनय कुमार ओझा सहित अन्य पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद थे। समाज के नेताओं ने इस घटना को सर्वथा निंदनीय बताते हुए न्याय की मांग की है।
