अचानक भोपाल पहुंचे सिंधिया, राज्यपाल से की मुलाकात; सियासी हलचल हुई तेज़!

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को अचानक भोपाल आए। वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिले और राजभवन जाकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल से भी मिले। सिंधिया के अचानक भोपाल आने से राजनैतिक हल्कों में खासी गहमागहमी देखी गई।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के गवर्नर मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। वे केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा से भी मिले। राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट भी किया-
आज मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस अवसर पर उनसे प्रदेश के विकास संबंधी एवं विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर बातचीत हुई।
