ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का हुआ किडनैप; 14 घंटे बाद मुरैना में बरामदगी!

download
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर शहर के मुरान क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बच्चे के अपहरण की वारदात सामने आई है। कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी जब बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया।इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। वो बच्चे को उठाकर बाइक पर बैठ भाग निकल गए। कारोबारी की पत्नी उनके पीछे दौड़ीं लेकिन तब तक वो दूर निकल गए थे। यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालाँकि लेकिन 14 घंटे बाद देर रात राहत भरी खबर आई- बच्चा सुरक्षित मिल गया। वह मुरैना जिले के एक गांव में मिला।

पुलिस ने गुरुवार रात को उसे मुरैना के माता बसैया इलाके से बरामद किया है। बाइक सवार बदमाश शिवाय को यहां बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्‌टे के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया है। बच्चे की उसके मां-पिता से वीडियो कॉल पर बात भी कराई है। शिवाय को लेने उसके परिजन मुरैना के माता बसैया के लिए रवाना हो गए हैं।

सीएम ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अपहृत बालक सकुशल मिल गया है। उसकी माता-पिता बात भी करा दी गई है। उसे जल्द से जल्द माता-पिता के पास ले जाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि आज सुबह घटना होते ही ग्वालियर पुलिस ने बेहद तत्परतापूर्वक कार्रवाई की। सर्चिंग अभियान चलाया और पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा मिल गया है।

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है। मध्यप्रदेश की धरती पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।