भोपाल: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर!

Screenshot (83)

भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। इस घटना के बाद आस‌पास‌ की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। सूचना के बाद दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची है। आग बुझाने की कोशिशें जारी है. चारों तरफ काला धुआं नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि आग की लपटें आसपास की फैक्ट्रियों तक भी जा सकती थी, जिस फैक्ट्री में आग लगी उससे लगे कारों के शोरूम भी है।आग पर काबू पाने के लिए पूरे भोपाल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है।

घटना की जानकारी लगते हैं भोपाल की आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गोविंदपुरा के लिए रवाना कर दी गई है। साथ ही 10 से अधिक टैंकर पानी डाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र के जेके रोड पर कई वाहनों के शोरूम है। और आग यदि फैली तो अन्य शोरूम तक भी फैल सकती है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक भारी पुलिस बल के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही थी। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

कई किलोमीटर दूर से नजर आया धुएं का गुबार

आग इतनी भीषण थी कि औद्योगिक क्षेत्र में लगी इस आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। यहां तक कि नर्मदापुरम रोड क्षेत्र से भी आग का गुबार नजर आ रहा था।