देशभर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार; इंदौर में ईद-उल-फितर की रौनक!

रमजान के महीने में बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। ईद का चांद नजर आते ही रविवार शाम जामा मस्जिद के बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बाजारों में सेवइयों और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर खरीदारों की भारी संख्या देखने को मिली। लोग रंग बिरंगी टोपियां भी खरीदते नजर आए। वहीं महिलाएं देर रात तक चूड़ियों की दुकानों पर खरीदारी करती रहीं। वहीं कई महिलाएं मेहंदी लगवाने भी बाजारों में पहुंची। इस बीच रमजान माह का आखिरी रोजा खोलने के लिए लोग भारी संख्या में जामा मस्जिद में इकट्ठा हुए।
इंदौर में ईद-उल-फितर की रौनक; सुबह ईदगाह में नमाज अदा हुई, एक-दूसरे को दे रहे बधाई!
ईद के करीब आते ही इंदौर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। खरीदारी का उत्साह चरम पर है और लोग देर रात तक बाजारों में उमड़ रहे हैं। कपड़ों से लेकर सेवइयों तक, हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। खासतौर पर सेवइयां, मेवे, कपड़े, जूते, टोपियां, रूमाल, इत्र और चूड़ियों की दुकानों पर दिनभर चहल-पहल बनी हुई है।
पवित्र त्योहार में अल्लाह से दुआ मांगते हैं
खजराना मस्जिद के मौलवी सैय्यद शाहिद अली ने बताया कि यह पर्व इस्लाम धर्म के लोगों की एकता और आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक है। ईद के दिन विशेष नमाज अदा की जाती है। इस दौरान हम अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हैं। इस अवसर पर विशेष दुआएं की जाती हैं और जरूरतमंदों में फितरा व जकात बांटी जाती है।
