MP के इन शहरों से दक्षिण भारत के लिए अब सीधी ट्रेन सुविधा होगी उपलब्ध, जानें क्या होगी टाइमिंग?

सागर रेलवे स्टेशन और बीना स्टेशन से नागपुर व चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए नई विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 01704 व 01703 रीवा–चर्लपल्ली–रीवा द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी जो सप्ताह में दो दिन हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।
सागर, दमोह और बीना स्टेशनों से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन की मांग लंबे समय से कई सांसदों और स्थानीय नेताओं द्वारा उठाई जा रही थी। हालांकि, यह पहली बार है कि सागर को दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी मिली है।
यह ट्रेन शुरू होने से सागर जिले के यात्रियों को दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी। सागर और बीना स्टेशनों से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 01704 रीवा–चर्लपल्ली विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से हर गुरुवार और रविवार को रीवा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर सागर स्टेशन पर शाम 6.28 बजे आएगी। बीना जंक्शन शाम 7.25 बजे पहुंचेगी। जहां से नागपुर, होते हुए चर्लपल्ली स्टेशन अगले दिन दोपहर 2.45 बजे पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी क्रमांक 01703 चर्लपल्ली–रीवा विशेष ट्रेन 25 अप्रैल से हर शुक्रवार और सोमवार को चर्लपल्ली स्टेशन से शाम 4.55 बजे रवाना होकर नागपुर होते हुए बीना जंक्शन पर दूसरे दिन शाम 6.10 बजे पहुंचेगी। वहीं सागर स्टेशन पर शाम 7.18 बजे आएगी। यहां से 7.20 बजे रवाना होकर रीवा स्टेशन पर तीसरे दिन 3.30 बजे पहुंचेगी।
