UP: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे!

download (1)

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब शनिवार को अचानक गिर गई. 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मौके पर मौजूद होने के कारण बचाव अभियान जारी है.

उत्तर प्रदेश कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर गिर गया. जिसमें नीचे काम कर रहे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, काम कर रहे 40 से अधिक मजदूर दबे होने की आशंका है. सटरिंग के हिलने से धड़ाम से स्लैब गिर गई. स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है. दबे लोगों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम निकाल रही है. 

रेलवे स्टेशन हादसे में रेस्क्यू जारी है. अभी तक मलबे से 23 मजदूर निकाले जा चुके हैं. 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बाकी दबे हुये मजदूरों को निकालने के लिये लखनऊ से एसडीआरएफ बुलाई गयी. वहीं मंत्री असीम अरुण ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी है, जल्द ही सभी दबे हुये मजदूर बाहर निकाले जाएंगे. मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है.